भिवाड़ी के पास टपूकडा़ में लम्बी कि ढाणी दुर्रू मियां की कोठी के पास रात को आये अंधड़ मे दो मंजिल के ऊपर तिसरी मंजिल की दोनों तरफ की चार इंची दिवार एक तरफ गिर जाने से पिता, पुत्री, पत्नी व एक मामा का लड़का दीवार के निचे दब गए। जिससे एक साल की लड़की की मौके पर मोत, सभी को रात करीब ढाई बजे टपूकडा़ सिएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा लड़की को मृत घोषित व पती राहुल के सिर में दस टाके आये साथ ही पेर के टकने में सुजन थी। पत्नी सुमईया दोनो पेरो के गोडे में लगी हुई थी उल्टे पेर में तीन टाके लगा कर अलवर रेफर कर दिया। सुमईया के पेट में आठ महीने का बच्चा था जिसकी अलवर होस्पीटल में मोत हो गई व मोमीन मामा लड़का जिसकी उम्र करीब 18 साल, राहुल की उम्र करीब 25 साल, सुमईया की उम्र 23 व बच्ची की उम्र एक साल थी। सुमईया व राहुल को अलवर रेफर कर दिया प्राथमिक उपचार देकर जहाँ सुमईया की मोत हो गई यह जानकारी राहुल के छोटे भाई तासीर पुत्र जमालुद्दीन ने दी