Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

पूनम यादव ने पुणे में आयोजित तीसरी कूड़ो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

 

भिवाड़ी. भिवाड़ी की हिल व्यू गार्डन त्रेहान सोसायटी निवासी पूनम यादव ने पुणे में आयोजित तीसरी कूड़ो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (KIFI) द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में युवाओं ने भारत के हर राज्य से आकर भाग लिया था। जिसमें पूनम यादव पति प्रशांत यादव ने 30 से ज्यादा आयू वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सोसायटी की आरडब्ल्यूए ने पूनम यादव का वापीस आने पर भव्य स्वागत किया। उन्हें साफा और माला पहनाकर व ढोल बजाकर सम्मानित किया गया। एक गृहिणी का राष्ट्रीय स्तर पर यह मुकाम हासिल करना पूरी सोसायटी के लिए गौरव की बात है और सभी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करती है। पूनम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी सास प्रीति यादव और पति प्रशांत यादव को दिया। उन्होंने बताया कि सास ने उनकी प्रैक्टिस के दौरान स्वस्थ भोजन और समय प्रबंधन में मदद की। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर ससुर प्रवीन कुमार, पिता लक्ष्मण यादव, कोच सुनील कुमार सहित परिवार के सदस्यों एवं सोसाइटी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment