राष्ट्रीय पत्रकार मीडिया संगठन की पहली औपचारिक बैठक का सफल आयोजन, पत्रकार हितों पर हुआ विस्तृत चर्चा।
मुख्य बिंदु:
पत्रकारों के हितों, सुरक्षा और अधिकारों पर गंभीर चर्चा
संगठन की कार्ययोजना, स्थायी संरचना और सदस्यता विस्तार पर प्रस्ताव
पत्रकारिता में नैतिकता और समाज में पत्रकारों की भूमिका पर संवाद
जमशेदपुर – राष्ट्रीय पत्रकार मीडिया संगठन की पहली औपचारिक बैठक 22 मई 2025 को मोतीलाल पब्लिक स्कूल, साकची में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ हुई और दोपहर 2 बजे तक चली। इस बैठक में पत्रकारों के अधिकारों, चुनौतियों और संगठन की भावी दिशा को लेकर ऐतिहासिक साबित हुई।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार मौर्य ने की जबकि संचालन का दायित्व राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलेश गिरी ने निभाया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
बैठक में मुख्य अतिथि डीपीआरओ जमशेदपुर श्री पंचानन उरांव उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि मोतीलाल पब्लिक स्कूल के जनरल सेक्रेटरी डीपी शुक्ला, IPTA के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परमानंद मोदी, न्यूज़ धमाका के संचालक सह संस्थापक श्री रघुवंश सिंह तोमर, डॉ. दीपक मिश्रा, और अनंत सिंह जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने बैठक को संबोधित किया।
डीपीआरओ श्री पंचानन उरांव ने पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों, सरकार से मिलने वाले लाभों, ग्रुप इन्श्योरेंस की संभावनाओं और पत्रकारों की सामाजिक भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
बैठक में रखे गए प्रमुख एजेंडे:
पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों और हितों की रक्षा हेतु ठोस रणनीति
संगठन की स्थायी संरचना, सदस्यता अभियान और सहयोग तंत्र का विस्तार
फील्ड रिपोर्टिंग में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर खुला विचार-विमर्श
नैतिक पत्रकारिता और सामाजिक जवाबदेही पर विमर्श
आगामी आयोजनों की रूपरेखा और सुझावों की आमंत्रण
राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन
श्री अनिल कुमार मौर्य ने संगठन के उद्देश्यों और पत्रकार हितों को लेकर गहन संवाद करते हुए कहा,
“यह बैठक संगठन की दिशा और भविष्य की योजनाओं के निर्धारण में एक मील का पत्थर साबित होगी। पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी ही संगठन की सशक्तता की आधारशिला बनेगी।”
विशेष धन्यवाद और सहभागिता
अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार मौर्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन की राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला इकाईयों के सदस्यों ने भी भागीदारी की।
उपस्थित प्रमुख सदस्य:
डीपीआरओ मीडिया मैनेजर गौरव कुमार घोष, रतन प्रसाद रजक, अमित कुमार, गुरदीप सलूजा, जय कुमार दास, रितेश प्रसाद, संतोष शर्मा, सैकत घोष, राकेश कुमार, दीपाली तंतुबाई, गणेश माझी, धनंजय मुखी, रूपेश शर्मा, मृणाल प्रमाणिक आदि।
बैठक में प्रस्तुत विचारों, सुझावों और प्रस्तावों को दस्तावेजीकृत कर आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी जिससे पत्रकारों की समस्याओं का समाधान और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।