Varanasi Uttar Pradesh

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी गोदौलिया-चितरंजन पार्क सड़क का सुंदरीकरण, पाथवे पर बनेगा पैराबोला, विकास प्राधिकरण की योजना
May 19, 2025,
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। गोदौलिया से चितंरजन पार्क तक की सड़क का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। सड़क के पाथवे पर पैराबोला का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा कवर्ड बेंच और बिजली पैनल पर एमएस जालियां लगाई जाएंगी। 17.99 लाख की लागत से सारे काम कराए जाएंगे।

विकास प्राधिकरण की ओर से गोदौलिया से चितरंजन पार्क तक की सड़क के सुंदरीकरण और कायाकल्प की योजना बनाई गई है। इस कार्य में पेड़ के चारों तरफ कवर्ड बेंच लगाए जाएंगे। बिजली पैनल एमएस जाली लगाई जाएगी। पाथवे पर पैराबोला का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा यहां सीएनसी कट की जाली लगाई जाएगी। यहां पौधारोपण भी कराया जाएगा।
दशाश्वमेध प्लाजा की दुकानों पर सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। वीडीए के अधिकारियों के अनुसार विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने प्रस्ताव दिया था। इस पर अप्रैल से काम शुरू हो चुका है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस मार्ग पर हमेशा भीड़ रहती है। सुबह गंगा स्नान के लिए आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ रहती है। वहीं दोपहर और शाम के वक्त मार्केटिंग करने वाले पहुंचते हैं। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी गुजरते हैं। ऐसे में मार्ग का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।

Leave a Comment