*बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान में पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर प्याऊ का शुभारंभ, पानी भरने एवं देखरेख की जिम्मेवारी कुंवर सिंह स्मारक समिति को सौपा गया*
प्रभात खबर एवं जिला अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के पहल पर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान स्थित कुंवर सिंह स्मारक भवन के समक्ष स्टैंड के साथ घड़ा, मग और गिलास उपलब्ध करवाकर शुभारंभ किया गया। इस प्याऊ का शुभारंभ एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा अविचल एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से घड़े में पानी डालकर किए।इस प्याऊ का जिम्मेवारी कुंवर सिंह स्मारक समिति के सदस्यों को सौंपी गई है। समिति के सदस्य प्रतिदिन इस घड़े में ठंडा पानी भरकर इसका देखरेख करेंगे। इस प्याऊ से राहगीरों सहित स्थानीय लोग शुद्ध ठंडा पीने का पानी पी सकेंगे। इस पुनीत कार्य के लिए पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर एवं जिला अग्रवाल सम्मेलन के टीम को धन्यवाद भी दिए हैं।
इस दौरान प्राचार्य अशोक कुमार झा अविचल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी में यह एक राहत दायक कदम है, वही पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष की बातें इस वर्ष भी सामाजिक जिम्मेदारियां के तहत यह कार्य किया गया है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, समाजसेवी रमेश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।