भगवान शनि देव की मूर्ति स्थापना समारोह का धूमधाम से हुआ आयोजन
तिजारा कस्बे में खटीक समाज की ओर से खटीक धर्मशाला में भगवान शनि देव की मूर्ति स्थापना समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। खटीक समाज के अध्यक्ष मुरारी लाल ने बताया कि शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तिजारा कस्बे के विद्वान पंडित राम अवतार शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ स्थापित की गई और 17 मई की रात्रि को शनि देव महाराज का विशाल जागरण किया गया तथा 18 मई को इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में तिजारा नगर परिषद के उपसभापति हरीश सांवरिया, श्री चंद, बिरजू पहाड़िया, फकीरचंद पहाड़िया, मोहन, कालू प्रजापत, कब्बू, प्रीतम पहाड़िया, पूर्व पार्षद मुंशीलाल, नेमीचंद मंदिर पुजारी सहित समाज के अनेक लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।