वाराणसी काशी में वेदमंत्रों की अन्त्याक्षरी, प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
May 13, 2025,
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के सान्निध्य में काशी स्थित श्रीविद्यामठ (केदारघाट) में वेद मंत्रों की अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जगद्गुरुकुलम् काशी के छात्रों द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वैदिक परंपरा के अनुरूप वेदमंत्रों के माध्यम से ज्ञान और स्मृति की परीक्षा दी।
इस प्रतियोगिता में आदर्श पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उपेंद्र शुक्ल को द्वितीय और विश्वजीत उपाध्याय को तृतीय स्थान मिला। अन्य प्रतिभागियों में आनंद पांडेय, अनमोल चौबे, कुंदन पांडेय, ऋतिक तिवारी, अंबुज उपाध्याय, प्रयागराज उपाध्याय, सौरभ पांडेय, मयंक मिश्र आदि बटुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान साध्वी पूर्णम्बा दीदी, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, परमेश्वरदत्त शुक्ल, प्रधानाचार्य एस. एस. पांडेय, उपप्रधानाचार्य आर्यन सुमन पांडेय, यतीन्द्रनाथ चतुर्वेदी, अभय शंकर तिवारी सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विशेष रूप से अमदाबाद से आईं डॉक्टर ऋषिता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि परमधर्माधीश शंकराचार्य स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानंद सनातन धर्म की मूल परंपराओं को पुन: स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी उद्देश्य से देशभर में जगद्गुरुकुलम् की स्थापना की जा रही है, जिससे वैदिक शिक्षा के साथ बच्चों में स्वधर्म और संस्कृति के प्रति गौरव का भाव जागृत हो सके।