pahalagaam aatankee hamale mein shaheedon ko momabattee jalaakar shraddhaanjali

Photo of author

By Rupesh Sharma

*पंचायत प्रतिनिधियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मां पहाड़ी का पूजा अर्चना किए*

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी गणेश पूजा मैदान स्थित बागबेड़ा आंध्रा समिति के तत्वाधान श्री श्री पहाड़ी मां पूजा के उपलक्ष्य पर बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, राकेश चौबे, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी अरविंदर कौर, राजा राव, बाबूराव सर्वप्रथम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शहीद लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए । तत्पश्चात मां पहाड़ी का पूरे मंत्रोउच्चारण एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किए।

Leave a Comment