chaakuliya vidhaayak

Photo of author

By Rupesh Sharma

*चाकुलिया विधायक सह पार्टी कार्यालय में समीर कुमार मोहंती का स्वागत, झामुमो केंद्रीय सचिव बनने पर नगर कमिटी ने किया सम्मान*

चाकुलिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सह पार्टी कार्यालय, चाकुलिया में आज समीर कुमार मोहंती का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें झामुमो का केंद्रीय सचिव नियुक्त किए जाने पर चाकुलिया नगर कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर कमिटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे और सभी ने फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर विधायक समीर कुमार मोहंती जी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूती देने की उम्मीद जताई।

समीर कुमार मोहंती ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और उमंग से भरा रहा।

झामुमो नेता सुजीत दास, भित्ति सुंदन महतो,देवाशीष दास,मिथुन कर,रशीद खान,बापी नंदी,सुमित दास,अमर हांसदा,चंदन दास,तपन कर,राम बास्के,गावला दत्त,रायसन सोरेन,मनोज महतो,प्रणव बेरा,साजिद खान,संजय सिंह,आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment