Preethi Enterprises

Photo of author

By Rupesh Sharma

*पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ से आप लोग विस्तृत जानकारी ले ले सुबोध झा**
बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना बहुत दिनों से बंद कम को चालू करने के लिए इस आंदोलन के आंदोलनकारी सुबोध झा ने घेराव प्रदर्शन कर कार्य का शुभारंभ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से शुरू हुआ, आज दुखद घटना पत्थर घाट के समीप पाइपलाइन बिछाने के लिए जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा था, जिसमें एक मजदूर गड्ढा खोदने से मिट्टी भड़क जाने के कारण मिट्टी में दो मजदूर दब जाने से एक की मृत्यु हो गई है, और एक मजदूर को सदर अस्पताल ले जाया गया,सुबोध झा ने
मजदूर को मुआवजा के लिए प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर रूपेश जी से बात किया, रुपेश जी ने मजदूर के लिए जो भी उचित मुआवजा है, हम पूरा करेंगे, फिर सुबोध झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ से भी बातचीत की एसडीओ साहब ने कहा है कि उचित मुआवजा प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर ने देने का वादा किया है, और हम लोग मुआवजा उनके परिवार को दिलाएंगे, सुबोध झा ने कहा विभाग इतने वर्षों से झूठ बोलते आ रहा है, आज 2 दिन से काम शुरू हुई तो एक घटना भी हो गई,
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा अब तक जनता को झूठी रिपोर्ट सौंप गई, न्यायालय में भी झूठी रिपोर्ट सौंप गई और *अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी झूठी रिपोर्ट सोपी गई* है , आप सभी इस पत्र को पढ़ ले,मजदूरों को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए,

Leave a Comment