vidhaanasabha satr mein savaal uthae jaane par vidhaayak mangal kaalindee ko ang vastr dekar sammaanit kiya gaya

Photo of author

By Rupesh Sharma

*विधानसभा सत्र में सवाल उठाए जाने पर विधायक मंगल कालिंदी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया*

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार जनहित से संबंधित सवाल उठाए जाने पर विधायक मंगल कालिंदी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी शुन्यकाल, ध्यानाकर्षण एवं तारांकित प्रश्न के दौरान कई सारे सवाल जोरदार तरीके से विधानसभा पटल पर रखने का कार्य किए हैं जो की काफी सराहनीय है। विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा उठाए गए सवालों से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जनता लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे सामाजिक संस्था समर्पण के अध्यक्ष विभूति जेना, चंदन, समाजसेवी रंजन सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment