Bagbeda

Photo of author

By Rupesh Sharma

बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने को लेकर 11 जनवरी को बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर चौक पर दिया जाएगा धरना सुबोध झा
जमशेदपुर 9 जनवरी बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के अगुवाई में बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने की मांग को लेकर बागबेड़ा के विभिन्न बस्तियों में बैठक कर 11 जनवरी शनिवार को एक दिवसीय धरना के लिए आमंत्रित किया गया ग्राम वासियों को,,
सुबोध झा ने कहा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, झारखंड हाई कोर्ट में बागबेडा महानगर विकास समिति की ओर से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना दोनों में जनहित याचिका दायर की गई है, कोर्ट के आदेश पर भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से दोनों योजना में टेंडर हुई, और दोनों योजना 15 महीना के अंदर पूरा कर घर-घर पानी देने का वादा लिखित में कोर्ट को समर्पित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा दिया गया, 26 जुलाई 2024 तक घर-घर पानी देने का वादा किया और न्यायालय में भी दिये थे * *237 करोड रुपए का गमन होने के बाद इस योजना को पूरा करने के लिए जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा बागबेडा महानगर विकास समिति के ओर से की गई थी, आंदोलन स्थगित करने के लिए भी झूठा लिखित आश्वासन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने दिया था, कोर्ट के आदेश पर पुनः इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा फंड आवंटित हुआ,बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना के आधा अधूरा कार्य को पूरा करने के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपया का आवंटन हुआ, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जला पूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट के लिए एक करोड़ 88 लाख* सुकृत हुई है, प्रीति एंटरप्राइजेज एवं एस एन सिंह की कंपनी को कम मिला है, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 26 जुलाई 2024 तक घर-घर पानी देने का वादा किया जो आज तक पूरा नहीं हुआ, इस योजना को धरातल पर उतरने के लिए *11 जनवरी शनिवार बागबेड़ा रामनगर के हनुमान मंदिर चौक पर* *एकदिवसीय धरना दिया* जाएगा, और आगे की आंदोलन की घोषणा धरना स्थल पर ही की जाएगी, आज रामनगर ग्वाला पट्टी, गांधीनगर शाखा मैदान , हर गुड्डू प्रेम कुंज के पास, बागबेड़ा नया बस्ती थाना के पास विभिन्न बस्तियों में बैठक की गई, बैठक में सुबोध झा अध्यक्ष के अलावा बागबेड़ा महानगर विकास समिति के विनोद कुमार राम संयोजक, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे, राजकुमार ओझा, सूरज ओझा, सावित्री देवी, मीना यादव, सुनीता पात्रो, रेनू यादव, रेनू शर्मा, लखविंदर मुर्मू, विनोद महतो, अनिल प्रजापति, संगीता बाई, राजीव चौधरी, मिलन तिवारी अशोक गुप्ता निरंजन राय विनय कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद मिथिलेश कुमार दिग्विजय कुमार एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे
धन्यवाद

Leave a Comment