*दुख स्थिति में शामिल…*
*पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर*
*आज हमारे क्षेत्र में भाई संदीप कुमार जी के बड़े भाई के अचानक एक्सीडेंट होने के कारण उनके हाल-चाल जानने के लिए तत्काल के घर में पहुंचकर उनसे बात किए और जिस डॉक्टर को जांच में दिखाया गया था उसे डॉक्टर को तत्काल फोन करके उनके बारे में पूछताछ किए आगे कुछ भी समस्या हो तो हमारे पूरे झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार आपका साथ कदम से कम खड़ा रहेंगे इस घड़ी में उपस्थित झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा भाई सनी कलंदी जी अजीत लोहार संतोष कुमार सुनील कुमार एवं सभी युवा साथी उपस्थित हुए..*