वाराणसी न्यूज़
वाराणसी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : 64 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच… December 25, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
रामनगर। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 64 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। इस दौरान महिला चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं दीं और सावधानियों के बारे में जानकारी दी। आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ लिया।
अब हर महीने की 1, 9, 16 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य जांच के माध्यम से जच्चा और बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को जलपान के पैकेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ. नीलिमा, डॉ. आर. के. गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी, श्वेत कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।