Adityapur

Photo of author

By Rupesh Sharma

आदित्यपुर स्थित एम टाइप के सामने दुर्गा पूजा मैदान परिसर में क्रिसमस के अवसर पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया. इस दौरान राम मड़ैया बस्ती, शर्मा बस्ती सहित आसपास की बस्तियों से सैकड़ो महिलाएं पहुंची थी, जिनके चेहरे कंबल पाकर खिल उठे. ठंड से परेशान गरीब असहाय लोगों को राहत देने के लिए ही यह पहल की गई थी. कड़ाके की ठंड के बीच इस सहायता को पाकर महिलाओं ने बड़ी राहत महसूस की. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को सहायता मिले. उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता जताई है कि वह भविष्य में भी गरीबों और बेरोजगारों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से रानी कुमारी, नंदिनी शर्मा, विनीता शर्मा, ललिता देवी, जय रानी देवी, मंजू देवी सहित कई महिला उपस्थित थी.

Leave a Comment