शिविर में स्वयंसेविकाओं ने दिया सामाजिक बुराइयों से बचने का संदेश।
भिवाड़ी. भिवाड़ी के समीप राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेविकाओं ने शिविर की शुरुआत योग व ध्यान से की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने बताया कि आज समस्त स्वयं सेविकाओं ने एनएसएस द्वारा गोद ली गई कॉलोनी ग्वारिया बस्ती में जाकर वृहद स्तर पर स्लोगन लेखन व दीवारों पर पेंटिंग बनाकर बस्ती वासियों को सामाजिक बुराइयों से बचने का संदेश दिया। स्वयं सेविका दीपिका सैन,रिंकू,ज्योति, कईफा,मोनिका,नितिका,पायल,राधा,शांति,खुलूद आदि के नेतृत्व में बस्ती में अलग-अलग मोहल्लों पर जाकर नशा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या वध, शिक्षा का अभाव, पानी का दुरुपयोग आदि विभिन्न मुद्दों पर बस्ती वासियों से चर्चा कर उन्हें बुराइयों से बचने और और अपने आसपास के परिवेश को भी इन बुराइयों से बचाने हेतु उन्हे प्रोत्साहित किया। यह शिविर शुक्रवार तक नियमित रूप से चलता रहेगा शिविर में समस्त गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन एनएसएस स्वयं सेविकाओ द्वारा स्वयं ही मिलजुल कर किया जाता है।