Varanasi Uttar Pradesh

Photo of author

By Rupesh Sharma

विश्व की सबसे पुरातन नगरी है काशी कार्य में ना हो कोई लापरवाही-डॉ नीलकंठ तिवारी
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 24 दिसंबर, पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने वार्ड गड़वासी टोला के गलियों में पेयजल लाइन, सीवर लाइन एवं सीसी स्टोन फ्लोरिंग कार्य का शिलान्यास किया।
उक्त क्षेत्र में पेयजल लाइन एवं सीवर लाइन की समस्या व्याप्त हो गई थीं। करीब 72 लाख की लागत से होने वाले इन कार्यों से पूरे क्षेत्र की सीवर, पेयजल समस्या दूर होगी। सभी कार्य वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण कराया जाएगा।
विधायक ने कहा कि काशी विश्व की पुरातन नगरी है, और यह गलियां काशी की धरोहर है। इन गलियों में होने वाले सभी कार्यों की गुणवत्ता में कभी कमी नहीं रहती है। विधायक ने मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही सभी कार्य निर्धारित समय अविधि में हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा।
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, गोपाल गुप्ता, विकास प्राधिकरण के एई अनुज शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, पार्षद कनकलता मिश्रा, पार्षद संजय केसरी पार्षद, पार्षद लकी भारद्वाज, रवि सर्राफ, पूर्व पार्षद संतोष शर्मा व प्रदीप कसेरा, राजीव सिंह डब्बू, विष्णु यादव, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment