सांसद के भीतर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को अपमानित करने वाले ग्रिह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो माफी मांगों
आज दिनांक 22/12/2024 को शाम 5 बजे साकची बिरसा चौक में जागो संगठन के आह्वान पर तमाम जनवादी ,अम्बेडकर वादी, सामाजिक संगठनों कार्यकर्ता के मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया क्योंकि पिछले दिनों संसद भवन के भीतर अमित शाह ने अपने बातें रखते हुए अपने संबोधन में बाबा साहेब बाबा साहेब बाबा साहेब इतना नाम अगर भगवान का लिया होता तो स्वर्ग में जगह मिल जाता ऐसे अपमानित शब्दों का प्रयोग करते हुए अमित शाह संविधान के विरोध में जा कर अंधविश्वास और नफ़रत फैलाने का काम किया जो बहुत ही गंभीर विषय है इसलिए आज विरोध में ग्रिह मंत्री अमित का पुतला दहन किया गया और नारा में जोरदार तरीके से अमित शाह इस्तीफा दो, माननीय उच्चतम न्यायालय अमित शाह पर कानूनी कार्रवाई करो जैसे मांग किया इस कार्यक्रम में बेरना कंडुलना,अनिमा बोस,कनिज फातिमा, शोभा, लखिंदर,गनेश राम, मदनमोहन सोरेन, सन्नी सामद, अस्लम मलिक, सुमंत मुखी, रमेश मुखी, रविन्द्र प्रसाद,धिरज,सम्भू, कार्तिक, जोलेश, राजकुमार,भोगला सोरेन,आदि सामाजिक संगठनों के साथी शामिल हुए