JAGO आर्गनाइज़ेशन एवं मुखी समाज द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन।
आज शाम जमशेदपुर के भालुबासा चौक पर देश के गृह मंत्री अमित शाह के अनर्गल बातों से क्षुब्ध होकर झारखंड एबोरिजिनल घासी आर्गनाइज़ेशन (जागो संगठन) एवं मुखी समाज समन्वय समिति के संयुक्त तत्वधान से अमित शाह के पुतला दहन किया गया, तथा संगठन की ओर अमित शाह की इस्तीफा और गिरफ्तारी की मांग की गई,
अमित शाह हाय हाय, मनुवादी हाय हाय जैसे नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुग्रीव मुखी, पूर्व प्रत्याशी जागो संगठन के अध्यक्ष सुमंत मुखी, चैतन चौसा, गौतम घोष, आन्नद मुखी, सोना मुखी, विकास मुखी, रामदास करुआ, शम्भु मुखी, राजु मुखी, संजु मुखी, संतोष मुखी, प्रेम आनंद सामंत, एवं मार्शल देवगम उपस्थित रहे।
राकेश सिंह की रिपोर्ट