news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़..प्रभु की भक्ति में ही जीव का कल्याण संभव-पं0 विष्णु देव मिश्र
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 19 दिसंबर, जैतपुरा स्थित मद्धेशिया धर्मशाला में भैयालाल सेठ द्वारा अपने पिता स्व रामसूरत सेठ व माता स्व बेला देवी के स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर काशी के मूर्धन्य युवा भागवत वक्ता पंडित विष्णु देव मिश्रा ने प्रवचन में बताया कि इस घोर कलयुग में भी यदि नर-नारी ईश्वर के प्रति अपनी भक्ति-भाव रखेंगे तो परमात्मा उनका कल्याण एवं सभी कष्टों को अवश्य ही दूर करेंगे।
महाराज जी ने कहा कि भक्तराज प्रहलाद ने ऐसी ही भक्ति की जो आज भी हम सब के बीच एक उदाहरण के रूप में विद्यमान है, बिना भक्ति के जीव का कल्याण हो ही नहीं सकता।
कथा के अंत में व्यास पीठ की आरती काशी नाथ सेठ, राजेश कुमार, भैयालाल सेठ, रामलाल, कन्हैया, छेदीलाल सेठ, बोधन सेठ, बाबा प्रेम शरण दास, प्रेम देवी, रेखा देवी, सरिता देवी ने उतारी तथा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Comment