East Singhbhum

Photo of author

By Rupesh Sharma

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय
=====================
*जिला कांग्रेस ने अमित शाह का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया*

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में साकची गोलचक्कर पर आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए। विगत दिनों राज्यसभा में भारत के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ किया। जिसमें भारत को शर्मसार करने वाला वक्तव्य बताया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने अमित शाह का पुतला दहन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वर्तमान में अतितायी रूप पकड़ ली है। भारत में ना ही किसी पूर्वजों का सम्मान उनके दृष्टि से होता है ना ही किसी महापुरुष का सम्मान करते हैंव लगातार इन लोगों के द्वारा हमारे भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। जिसका घोर विरोध हर स्तर पर होना चाहिए। भाजपा सरकार के अंतर्गत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को अपमानित करने का कार्य किया है। जो हर हाल में क्षमा के योग्य नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी को अभिलंब माफी मांगने का कार्य करना चाहिए और अविलंब इस्तीफा दे, अन्यथा कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर अमित शाह जी के द्वारा किए गए कृत का विरोध करेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू, सामंता कुमार, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, अमित, के के शुक्ल,
श्रीवास्तव, मो. नौशाद, राजा ओझा, शफीअहमद खान, मो. सलीम, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, रंजीत सिंह, रामवृक्ष गुप्ता, अजय महतो, कुमार गौरव, कौशल प्रधान, धीरज कुमार डब्बू, त्रिनाथ , सरोज पाण्डेय पांडेय, अमृत पाल सिंह, राजेश कुमार, अतुल गुप्ता, सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत जस्सी, एस आर के कमलेश, अंसार खान, अजय शर्मा, रेयाज खान, ज्योति मिश्र, विनोद यादव, अखिलेश यादव, रामदास मेहता, सुशील घोष, निखिल तिवारी, सन्नी सिंह, सचिन कुमार सिंह, पंचम कुमार पासवान, सरोज पाण्डेय, भीम त्रिपाठी, फरहत जहाँ, हरिहर प्रसाद,

भवदीय
संजय सिंह आजाद
उपाध्यक्ष

Leave a Comment