आज लिटिल चैंप प्ले स्कूल में सर्दी की छुट्टी के अवसर पर सालाना कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूल के सारे बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन और राइम्स कंपटीशन में भाग लिए. मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर और विशिष्ट अतिथि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ने बच्चों में प्राइज वितरण किये एवं मेरिट कार्ड दिए कार्यक्रम को सम्बोधित प्रिंसिपल मीरा शर्मा ने किये.मुख्य अतिथि ने अपना अभिवादन पेरेंट्स और बच्चों को दिए. श्री कृष्ण मुरारी जी ने राइम्स कंपटीशन के प्राइज वितरित किए एवं डॉ राजीव कुमार ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन के प्राइज वितरण किये साथ ही जिन बच्चों ने एकेडमिक में अटेंडेंस में बिहेवियर में पेरेंट्स कॉर्पोरेशन में बेहतर प्रदर्शन किये उन्हें मेरिट कार्ड भी दिया गया.कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आंचल कुमारी ने किये.कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षका प्रिया कुमारी ने किये.कार्यक्रम का मैनेजमेंट तृप्ति कुमारी देख रही थी.