varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
संजय सिटी मॉडल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखण्ड आज तक न्यूज़
वाराणसी उतर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 13 दिसंबर, सिगरा स्थित संजय सिटी मॉडल स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने दौड़ और फन गेम्स में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित माता-पिता और बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये बच्चों में अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। प्रतियोगिता के समापन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सिगरा शाखा की प्रधानाचार्या शालिनी और गौरा शाखा की प्रधानाचार्या नम्रता सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रिंकू, सरला, सौम्या, पूजा, निशिता, शिवांगी, रमा, रूमा, तुलसी, खुशबू और विवेक का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment