बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में बीएलई का पद मुखिया को नहीं देकर किसी अन्य को देने की मांग को लेकर उप मुखिया संतोष ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन विभाग के सहायक निदेशक को एक मांग पत्र सौंपे है।
सोपे गए माॅग पत्र में उप मुखिया संतोष ठाकुर ने कहा कि मुखिया पद का पूर्व में ही इतनी जिम्मेदारी मुखिया का है कि वर्तमान में मुखिया बीएलई का पद जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं । पंचायत भवन में नहीं बैठने के कारण मैया योजना,विधवा पेंशन, बिरधा पेंशन,दिव्यांग पेंशन जैसे लाभुको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण किसी दूसरे व्यक्ति को बीएलई का पद का जिम्मेवारी दी जाए। ताकि वह पंचायत भवन में समय अनुसार बैठ सके और लाभुको की समस्या का समाधान कर सके।