Khairthal Tijara

Photo of author

By Rupesh Sharma

खुशखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बूढ़ीबावल से गायब युवती का 7 दिनों बाद तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजन इधर-उधर ढूंढ ढूंढ कर हुए परेशान

खैरथल तिजारा जिले के खुशखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बूढ़ीबावल के पांडे कॉलोनी में रहने वाली 28 वर्षीय सीता सुपुत्री विजय सिंह निवासी बूढ़ीबावल की रहने वाली युवति दिनांक 6 दिसंबर 2024 को प्रातः काल करीब 11:30 बजे से अचानक गायब हो गई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने खुशखेड़ा थाने में 6 तारीख शाम को ही दर्ज करवा दी थी, लेकिन बार-बार थाने के चक्कर काटने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन ने युवती के घर का मौका मुआयना तक नहीं किया है ना ही किसी भी व्यक्ति से इस बारे में पूछताछ की है और सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तक नहीं देखी है। युवती के परिजन लड़की को तलाश करते हुए थक चुके हैं, परिजनों ने रो-रो कर स्थानीय पत्रकार को यह सारी बातें बताई। परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं यहां के जनप्रतिनिधियों से बच्ची को जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है।

Leave a Comment