akhil bhaarateey agravaal sammelan ke

Photo of author

By Rupesh Sharma

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन सदस्य धर्म चंद्र पोद्दार ने बयान जारी कर कहा है कि *सच कहना अगर बगावत है तो समझो……*
कहा कि ‘पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन’ नामक संस्था अब केवल ट्रस्ट के लोगों (ट्रस्टियों) की है। क्योंकि इन लोगों ने जमशेदपुर के संपूर्ण अग्रवाल समाज को धोखा देकर ट्रस्ट के रूप में इसी नाम से रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

इस ट्रस्ट वाली संस्था की आज (रविवार) को आम सभा है। सभा में कथित प्रांतीय पदाधिकारी की उपस्थिति सदस्यों को बेवकूफ बनाने का तरीका है।

श्री प्रभाकर अग्रवाल (रांची) का कार्यकाल पूरा होने पर उनको पदमुक्त कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने श्री संदीप मुरारका को 21 – 09 – 2024 को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।

श्री संदीप मुरारका ने 2 ही महीने बाद एक सुनियोजित ड्रामा कर अपने पद से 18 – 11 – 2024 को इस्तीफा दे दिया। इस प्रकार अब प्रदेश अध्यक्ष पद खाली है।

बाद में ट्रस्ट वाली पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन नामक संस्था के द्वारा अवैध तरीके से चुनाव घोषित किया गया।

अवैध चुनाव में अपने ही दो-तीन लोगों के द्वारा नामांकन पत्र खरीदवा कर और केवल एक ही नामांकन करवाकर उसी को अध्यक्ष घोषित किया जाना हास्यास्पद है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के समझदार सदस्यों में से किसी एक ने भी नामांकन करने की जरूरत ही नहीं समझी।
अब चुनाव के बाद आमसभा का आयोजन और भी हास्यास्पद हो गया है।

जमशेदपुर के मारवाड़ी समाज विशेषकर अग्रवाल समाज की छवि अन्य समाज के लोगों के समक्ष धूमिल हुई है। दोषी कौन ?

Leave a Comment