shree monee baaba gaushaala mein pahunche jila kalektar

Photo of author

By Rupesh Sharma

*श्री मोनी बाबा गौशाला में पहुंचे जिला कलेक्टर*

तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार ने श्री मोनी बाबा गौशाला सुरजमुखी का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गौवंशो के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौवंशो के लिए छाया, पानी, चारे आदि की व्यवस्थाओं एवं उनकी नस्ल की जानकारी ली। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने गौ पूजन कर गौवंशो को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया एवं गौशाला की व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि गौवंशो के संरक्षण से संस्कृति, प्रकृति का संरक्षण होगा।अनादिकाल से मानव जाति गौ माता की सेवा कर अपने जीवन को सुखी, समृद्ध, निरोग, ऐश्वर्यवान एवं सौभाग्यशाली बनाती चली आ रही है। जिलाधिकारी का कमेटी ने गौमाता की तस्वीर भेट कर स्वागत करते हुए जिला में प्रशासन को सुदृढ़ करने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कमेटी उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव, तहसीलदार कृष्ण कुमार, नरेन्द्र पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment