varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
वाराणसी नगर निगम ने लॉन्च किया स्मार्ट काशी एप, घर बैठे ऑनलाइन जमा करें 29 प्रकार की लाइसेंस फीस…..
December 4, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। अब कारोबारियों के लिए राहत की खबर आयी है। वाराणसी नगर निगम ने स्मार्ट काशी एप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से अब 29 प्रकार की लाइसेंस फीस घर बैठे ऑनलाइन जमा की जा सकती है। इस सुविधा का उद्घाटन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में महापौर अशोक तिवारी ने किया।
नगर निगम के अधिकारियों और व्यापारी वर्ग के बीच इस एप की विशेषताएं साझा करते हुए महापौर ने कहा कि तकनीकी विकास के साथ भ्रष्टाचार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट काशी एप से शहरवासियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह एक पारदर्शी और सुलभ प्रणाली का हिस्सा बनेगा।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इस एप के माध्यम से अब नागरिक गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट काशी एप डाउनलोड कर सकते हैं और नगर निगम से संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
स्मार्ट काशी एप पर ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए अब 29 प्रकार के लाइसेंस शुल्क का भुगतान किया जा सकता है, जिनमें शामिल हैं:
– देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान
– होटल, लाज और गेस्ट हाउस
– वेडिंग लॉन, 3 स्टार होटल
– नर्सिंग होम, मैटरनिटी वार्ड और निजी अस्पताल
– पैथालॉजी सेंटर, एक्स-रे क्लिनिक, प्राइवेट क्लिनिक
– फाइनेंस कंपनी, चिट फंड, इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच
– बार, आइस फैक्ट्री, डेयरी, प्राइवेट बस, मिनी बस, डेंटल क्लिनिक, और 7 सीटर व्हीकल
महापौर ने इस एप को शहरवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा करार दिया, जिससे न केवल व्यापारी वर्ग को बल्कि आम नागरिकों को भी कामकाजी जीवन में आसानी होगी।

Leave a Comment