varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का हुआ भव्य सम्मान…..
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 3 दिसंबर, महामना वैलनेस सेंटर के प्रतिभावान कराटे विजेताओं का जो की बीएचयू हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी है के द्वारा 8वां एसएसकेएफआई में शानदार प्रदर्शन करने पर रेडियोलोजी डिपार्टमेंट के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट एवं महामना वैलनेस सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर अमित नंदन धर द्विवेदी द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का आज महामना वैलनेस सेंटर में सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वालों में लक्ष्मी पाठक, ऋचा सिंह एवं सुषमा वर्मा को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर महामना वैलनेस सेंटर के प्रतिभागियों द्वारा काता एवं आत्मरक्षा के विभिन्न तरीको का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में महामना वैलनेस सेंटर के सेंटर हेड अमित उपाध्याय, प्रीति मौर्या, डॉक्टर खुशबु, डॉक्टर पूजा, संदीप पाल, राजेश सिंह, बी एन मौर्या एवं इन करतेक़ाओ की प्रशिक्षक सेंसेई जागृति यादव उपस्थित थे।

Leave a Comment