वाराणसी न्यूज़
वाराणसी लाखों का माल लेकर विवाहित पुत्र के साथ गाय……
December 3, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
किराएदार संदेह के घेरे में, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट, जांच शुरू
वाराणसी के थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां प्रार्थिनी आरती देवी की बहू काजल विश्वकर्मा और पोता कार्तिक 31 अक्टूबर की रात को घर से गायब हो गए।
जानकारी के मुताबिक काजल और उनका 4 साल का बेटा कार्तिक चौरा माता मंदिर पूजा करने के लिए गए थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे। काजल के साथ उनकी जेठानी ज्योति भी थीं जिन्होंने बताया कि काजल मंदिर से कहीं चली गईं।
इसके बाद परिवार ने काजल और कार्तिक की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।प्रार्थिनी ने रात 1:30 बजे थाना लालपुर पाण्डेयपुर में शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया गया कि काजल अपने साथ कीमती गहने और डेढ़ लाख रुपये लेकर गायब हो गई है।
काजल का संबंध राहुल गौड़ नामक व्यक्ति से था जो कुछ समय पहले उनके घर में किराएदार था। पुलिस को शक है कि काजल राहुल के साथ ही गायब हुई है।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थिनी ने पुलिस से काजल और कार्तिक की जल्द से जल्द खोजने और राहुल गौड़ के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।