Bhiwadi

Photo of author

By Rupesh Sharma

*’ उड़ान हौसलों की ‘ खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, ग्रीन हाउस बना विजेता*

 

भिवाड़ी

. संत जेवियर विद्यालय, भिवाड़ी में तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव जेवोलिंपिक्स के द्वितीय दिवस ‘ उड़ान हौसलों की ‘ थीम पर विद्यार्थियों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया l कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य फादर सोबिन के थॉमस ने अपने स्वागत भाषण से अतिथिगण व उपस्थित आवाम का स्वागत किया l संगीत वर्ग ने स्वागत गीत से सम्पूर्ण वातावरण को संगीतमय कर दिया l कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र दल व चारों सदनों ने मार्च पास्ट में अपने कदमताल मिलाते हुए एकता व अखंडता का संदेश दिया l कार्यक्रम के मुख्यातिथि फादर टी. जे. जोस एस जे ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास होता है l कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की अनेक प्रकार की दौडों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फादर सेबस्टियन ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया l विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह की भरपूर तालियों को बटोरा l मुख्यातिथि ने गतवर्ष कक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को तथा सकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में चयनित होकर जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करके विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले कृष्णा शर्मा को सम्मानित किया l प्रतियोगिता में बेस्ट मार्च पास्ट अवार्ड येलो हाउस ने जीता तथा द्वितीय स्थान ग्रीन व ब्लू हाउस ने व तृतीय स्थान रेड हाउस ने प्राप्त किया l कल्चरल लोयला कप ब्लू हाउस ने जीता l स्पोर्ट्स जेवियर कप, बेस्ट डिसिप्लिन ट्रॉफी व ओवरआल ट्रॉफी ग्रीन हाउस ने अपने नाम की l छात्र दल व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों तथा गार्ड ऑफ ऑनर को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया l शारीरिक शिक्षक जे. एस. राजपूत को भी दुशाला उड़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया l उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया l

Leave a Comment