varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
दो दिवसीय एसएसकेएफआई 8वां राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का समापन।
दिसंबर 1… 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। शोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 8वां एसएस केएफआई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आज बीएचयू सिथत सभागार में समापन हुआ।
प्रतियोगिता के समापन स मारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रतियोगिता में जिस टीम ने अधिक पदक जीता उन्हें प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मैच के दौरान सभी रेफरी और खिलाड़ियों से परिचय किया और उनको हार्दिक शुभकामनायें दी।
उन्होंने कहा की खेल को खेल की तरह खेला जाएं तो अच्छा है जों खिलाड़ी जीत नहीं पाए वो अपनी तैयारी और अच्छे से करें और अपना एक लक्ष्य बना ले हमें जितना है तो जितना है फिर आपको कोई हराने वाला नहीं है। हमारी उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिए है, इंटरनेशनल मेडल जीतकर आईये आपको सरकार के द्वारा नौकरी एवं लाखों रूपये इनाम लीजिये। आप लोग देश के लिए खेलिए और देश का नाम कीजिये। मैं आभार व्यक्त करता हूँ आयोजन समिति का जिसने हमें यहाँ इतने बड़े आयोजन मे बुलाया सम्मान दिया इसके लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ।
संस्था के संस्थापक सिहान आशीष भारद्वाज, महासचिव दिनेश भारद्वाज, एल बी रावत ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये। इस प्रतियोगिता मे सीनियर टीम द्वारा कुमिते भी कराया गया, इसकी नगद धन राशि 51000 विजेताओं को दिया गया। महिला खिलाड़ी मे बेस्ट फाइटर स्वेता विश्वकर्मा को 10000 हजार व उपविजेता पलक गुप्ता को 5000 हजार, सीनियर बालक मे सृजन गोरखपुर 10000 एवं अवनीश पाठक बलिया को 5000 हजार दें कर सम्मानित किया।
यह प्रतियोगिता एशियन रेफरी सिहान अमित उपाध्याय के देख रेख मे सम्पन्न हुआ, निर्णायक की भूमिका मे सिहान शशिशेखर, दिनेश भारद्वाज, एल बी रावत, अजित श्रीवास्तव, मंजय गुप्ता, गणेश विश्वकर्मा, विकाश सोनकर, अनिल मौर्या, विक्रम गुप्ता, धनंजय पाठक, मोनिका, जागृति, गौरव मौर्या, परमतोष, वीर विक्रम, विकाश मौर्य, आदि रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पियूष शाहू ने किया सभी अतिथियों का आभार सिहान आशीष भारद्वाज ने किया।

Leave a Comment