Tijara

Photo of author

By Rupesh Sharma

*अलवर सांसद खेल उत्सव में मैराथन दौड़ में लिया भाग*
तिजारा अलवर के कंपनी बाग से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक दो किलोमीटर मैराथन दौड़ में तिजारा विधानसभा से मंडल अध्यक्ष बने सिंह भिदुडी एवं देशपाल यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। देशपाल यादव ने बताया कि हमारे केन्द्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव ने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करके दो किलोमीटर की दौड़ के साथ अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ किया।भुपेंद्र यादव खेलो इंडिया और फिट इंडिया की मुहिम को अलवर की ज़मीन पर उतार कर खेलेगा इंडिया जितेगा इंडिया मुहिम को पुरा कर रहे हैं।

Leave a Comment