khairathal tijaara

Photo of author

By Rupesh Sharma

खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

खैरथल में श्रीमती उर्मिला राजोरिया शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देशानुसार, दिनांक 29 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय खैरथल तिजारा के विभिन्न राजकीय कार्यालय एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय खैरथल तिजारा के विभिन्न राजकीय कार्यालय एवं विभागों की संधारित 46 उपस्थित पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई, उक्त विभागों के 63 राजपत्रित अधिकारियों में से 17 राजपत्रित अधिकारीगण अनुपस्थित पाए गए, जो की प्रतिशत की दृष्टि से 26.98% है। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है।

Leave a Comment