Jamshedpur

Photo of author

By Rupesh Sharma

टीयुब कम्पनी से हो कर गोलमुरी के और जाने वाला सड़क पर आये दिन बदमाशो द्वारा छीना झपटी होता रहता है। कारण लाइट ना होना जिस के कारण अंधेरा रहता है। उस का फायदा बदमाश उठाते रहते है। आज शाम को भी एक बुजुर्ग के साथ मार पीट कर मोबाइल छीन लिया गया। और बुजुर्ग के पेर का घुटना पर काफी चोट लगा है। गनीमत यह रहा कि वह मौके पर मौजूद लोगों ने मदत किया टेम्पु बुला कर हॉस्पिटल भेजा और उस का खबर थाना को भी दिया गया। परन्तु काफी देर होने के बावजूद भी थाना से कोई भी नही आया। और सड़क पर काफी अंधेरा रहता है परन्तु कोई भी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी नही करता है। कुछ दुर में खड़े हो कर टू व्हीलर का चालान काटा जाता है परन्तु कोई घटना हो जाता है तो देखने भी नही जाता है।

झारखंड आज तक की रिपोर्ट

Leave a Comment