Telco police station area

Photo of author

By Rupesh Sharma

टेल्को थाना क्षेत्र के जम्को बस स्टैंड उमा मेडिकल के सामने पेंट करने के दौरान जादूगोड़ा के निवासी की हुई मौत।

नारायण महाली। उम्र 45 वर्ष।
जादूगोड़ा का रहने वाला। परमेश्वर सिंह के घर में पेंट कर रहा था जम्को बस स्टैंड उमा मेडिकल के सामने। तभी करंट लगने से दर्दनाक मौत हुई। मौके पर टेल्को थाना की पुलिस पहुंची और सब इंस्पेक्टर जयकुमार सिंह और अजय कुमार तथा चालक विकास महतो के सहयोग से शरीर को नीचे उतारा गया। 4:30 बजे की घटना है।
पुलिस के सहयोग से टाटा मोटर्स अस्पताल‌ में siit गिरी में Dead बॉडी को रखवाया गया है। कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Comment