वांछित अपराधियोंn के विरूद्ध पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही ।
> थाना हाजा के हाई कोर/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी पारस उर्फ नक्चा को किया गम्भीर मारपीट, अपहरण व लूट के प्रकरण में गिरफ्तार
> हार्ड कोर हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में हत्या का प्रयास, फिरोती, आर्म्स एक्ट के करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज
> हार्ड कोर / हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा भिवाड़ी में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए अक्षर करता हैं वारदात
दिनांक 16.10.2024 को जरियें टेलिफोन सुचना मिली की थाना हाजा हार्डकोर / हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा मारपीट करने पर आमदा हैं । इस सुचना पर रवाना होकर प्रभा चौक पहुँचें। जहां पर हार्डकोर / हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा को धारा 170 बी. एन.एस.एस में गिरफ्तार किया जाकर हाजिर थाना आयें एवं दिनांक 12.09.2024 को दर्ज प्रकरण में पारस उर्फ नक्चा पुत्र श्री हरसुख उम्र 34 साल निवासी आलमपुर थाना भिवाडी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी से गहनता एवं मनोवेज्ञानिक तरीके से पुछताछ के दौरान दिनांक 12.09.2024 को हेतराम चोक से मुस्तगीस जयवीर को उसी की गाड़ी में बन्धक बनाकर मारपीट करते हुयें सैक्टर-2 की झुग्गीयों के पास ले जाकर उसको जान से मारने की धमकी देकर मोबाईल फोन छिनकर उसके पासवर्ड पूछकर हार्डकोर / हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्वा द्वारा अपने खाते में 5000/- रूपयें ट्रान्सफर करना व मुस्तगीस की जेब से जबरदस्ती रूपयें निकालने की वारदात का जुर्म स्वीकार किया। जिसको थाना हाजा के प्रकरण में गिरफ्तार कर ऑन लाईन ट्रान्सफर कियें गयें रूपयों में से 2000/- रूपयें बरामद कियें। प्रकरण हाजा का अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।
०: गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-
1. मुल्जिम पारस उर्फ नक्चा पुत्र श्री हरमुख उम्र 34 साल निवासी आलमपुर थाना भिवाडी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी