October concluded

Photo of author

By Rupesh Sharma

7 अक्टूबर से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 7 अक्टूबर 2024 से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का हुआ आयोजन। प्रशिक्षण प्रभारी अध्यापिका सलोनी मैडम ने बताया कि यह प्रशिक्षित छात्राएं अब अपनी अपनी कक्षाओं को प्रशिक्षण देंगी। विद्यालय में 7 अक्टूबर से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कक्षा 6 से 12 तक की 61 चयनित छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में अमित जैन ने साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी, वही इंदु मैडम ने गुड टच, बेड टच के बारे में बताया। अध्यापक सुभाष सैनी ने छात्राओं को बताया कि स्वयं अनुशासन में रहते हुए आत्मविश्वास से विपरीत परिस्थितियों का सामना किया जा सकता है। अध्यापक सत्य प्रकाश ने बताया कि बाहर ही नहीं कई बार अपने नजदीकी लोगों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्रीमती नीलम यादव ने छात्राओं को चारित्रिक, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनने को प्रेरित करते हुए कहा कि निरंतर स्वस्थ रहते हुए एवं स्वतंत्र रहते हुए अगर बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से आत्मविश्वास बढ़ेगा और दूषित मानसिकता वाले लोगों से बच सकेंगे। प्रधानाचार्या ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं को दक्षता बैज से सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment