varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
डॉ अभिषेक आरोग्य एंडोस्कोपी सेंटर व जीआई लिवर क्लिनिक में निशुल्क ओपीडी का सैकड़ों मरीजों ने लिया लाभ।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 18 अक्टूबर, डॉ कुमार अभिषेक आरोग्य एंडोस्कोपी सेंटर व जी आई लिवर क्लिनिक सुंदरपुर स्थित गर्ल्स हॉस्टल के पास 18 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चले निशुल्क शिविर में दिल्ली के आकाश हेल्थकेयर अस्पताल के सुप्रसिद्ध लिवर रोग एवं प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ डॉ सौरभ सिंघल द्वारा सैकड़ों मरीजों की जांच कर परामर्श के साथ इलाज किया गया।
इस मौके पर डॉ सौरभ सिंघल ने बताया कि लिवर सम्बंधित रोग एवं लिवर प्रत्यारोपण की समस्यायों के निदान के लिए वाराणसी में आकाश हेल्थ केयर अस्पताल द्वारा महीने के दुसरे शुक्रवार को निशुल्क ओपीडी चलता है, जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा लिवर रोग सम्बंधित समस्याओं की जांच एवं परामर्श दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि ओपीडी में पेट एवं भोजन की नली में कैंसर की एडवांस सर्जरी, पित्ताशय लीवर एवं पैंक्रियाज के कैंसर का इलाज, लिवर पित्ताशय एवं प्रक्रियाज रोग का जांच एवं इलाज की पूर्ण व सफल व्यवस्था भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि आज तकरीबन सौ मरीजों ने निशुल्क ओपीडी का लाभ उठाया है।

Leave a Comment