भिवाड़ी सभापति शीशराम तंवर ने रियलमी मोबाइल के पहले भव्य शोरूम का किया उद्घाटन

Photo of author

By Rupesh Sharma

भिवाड़ी सभापति शीशराम तंवर ने रियलमी मोबाइल के पहले भव्य शोरूम का किया उद्घाटन

भिवाड़ी कैपिटल हाई स्ट्रीट में आज रियलमी मोबाइल के पहले भव्य शोरूम का उद्घाटन सभापति शीशराम तंवर सभापति भिवाड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंचन कुबेर, निरंजन खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, अमित लोहिया, मनीष खंडेलवाल, द्वारकाधीश, सुमित गुप्ता, मोबाइल यूनियन मार्केट, अशोक गुप्ता, सुनील खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल, अशोक गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment