लघु उद्योग भारती के गठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भिवाड़ी के होटल ट्री हाउस आशियाना विलेज में, लघु उद्योग भारती इकाई के गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग के विकास एवं सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्री प्रकाश चंद जी अखिल भारतीय संगठन मंत्री लघु उद्योग भारती का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विधायक बाबा बालक नाथ योगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में लघु उद्योगों के बारे में सरकार द्वारा प्राप्त सहायता एवं उनके क्रियाकलाप के ऊपर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी ने संपूर्ण उद्योग को सरकार का भरपूर लाभ और समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया वहीं गंदे पानी के निकास एवं सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने अपना पूरा ध्यान रखने की बात कही। इस मौके पर राजेश जी गुप्ता, सुनीता जी, घनश्याम ओझा, सुधीर कुमार गर्ग, अनन्य जैन, शशिकांत पाठक, के आर मनोज एवं अजीत यादव सहित बहुत से उद्यमी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।