तिजारा में परंपरागत दशहरा मेले पर एतिहासिक दगंल हुआ आयोजित
तिजारा के शंकरगढ स्थित खेल मैदान में परंपरागत दशहरा मेला और दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में मुख्यातिथि भुपेंद्र यादव केन्द्रीय मंत्री एवं अध्यक्षता मंहत बालकनाथ योगी विधायक ने की।एवं जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, संदीप दायमा, पुर्व जिला प्रमुख राजू यादव, पुर्व विधायक मामनसिंह यादव, जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह भाया, रामेश्वर सैनी, डीके यादव, विक्रम सिंह, रतिराम यादव सरपंच, दिनेश यादव सरपंच, फतेह मोहम्मद, अंजलि यादव, नीलम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अतिथियों में सम्पन्न हुआ। दंगल प्रभारी कमल गुर्जर ने बताया कि मेला दंगल में अपने मल्ल युद्ध कला का प्रदर्शन करने के लिए अन्य राज्यों से बाहरी पहलवान आये। इस अवसर पर देशपाल यादव, बने सिंह भिदुडी, विरेन्द्र सैनी, विवेक शर्मा, अशोक यादव , नरेश सैनी , रामौतार सैनी, रामचंद्र सैनी, महेश कसाना, बुध्धन गुर्जर, नरेन्द्र पटेल, अनिल दहिया, नरोत्तम सोनी, नरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।