ओम शांति
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा जमशेदपुर शाखा की ओर से दशहरा पर्व के उपलक्ष में मां दुर्गा के चैतन्य झांकी के आयोजन का उद्घाटन आज संध्या 6:00 बजे शहर के गणमान्य समाजसेवीयो की उपस्थिति में केंडिल लाइटिंग एवं आरती के साथ हुआ, काफी संख्या में माता के भक्त उपस्थित होकर चैतन्य झांकी का दर्शन लाभ लिए, इस मौके पर मुख्य रूप से समाज सेवी झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता जी के साथ-साथ समाजसेवी बीबी सिंह जी, रघुनाथ पांडेय जी, अतुल चंद्रा जी, विनीत शाह जी, दिनेश अग्रवाल जी,संजय जोहरी जी, अरविंद तिवारी जी भी उपस्थित थे,सभी ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित मां दुर्गा की चैतन्य झांकी के आयोजन की बहुत प्रशंसा की और आम जनता के प्रति अपनी शुभकामनाए दी , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रभारी संजू बहन ने उपस्थित लोगों को नवरात्रि और दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी, साथ ही आसुरी शक्ति के ऊपर देवी शक्ति की विजय का प्रतीक यह दशहरा पर्व को भारत की संस्कृति की धरोहर के रूप में शांति सौहार्द के साथ मनाने और इसके आध्यात्मिक रहस्य को समझाया l यह अनोखी चैतन्य झांकी 3 दिनों तक चलेगी सप्तमी, अष्टमी, नवमी, जहा रोज नृत्य नाटक और मां दुर्गा महिषासुर संग्राम का भी प्रस्तुति की जाएगी। दशहरा के दिन विधिवत रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की चैतन्य झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी और रावण दहन का भी कार्यक्रम होगा l तो आप सभी नगरवासी इस संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ जरूर ले। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े गोपाल भाई , शैलेंद्र भाई,दिनेश भाई, रंजीत भाई, बल्केश्वर भाई, कीर्तन भाई, हरि भाई,गंगा बहन, प्रीति बहन,पुष्पा बहन, शिवानी बहन, अलका बहन के साथ-साथ पूरी टीम का विशेष अथक मेहनत और सहयोग रहा ।