सीतारामडेरा बस्ती मां दुर्गा का जागरण में शामिल हुए झामुमो प्रहलाद लोहरा..
*पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर*
*आज जमशेदपुर सीतारामडेरा नेहरू कॉलोनी में हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा सीतारामडेरा के अध्यक्ष कोला मुखी जी के द्वारा माता जागरण का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि रूप में शामिल होने का समय प्राप्त हुआ और साथ में माता का आशीर्वाद लेते हुए तमाम बस्ती वासियों के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना भी किए इस शुभ कार्य में उपस्थित *झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा* बादल मुखी संतोष लकड़ा विष्णु नाग सुनील गुप्ता विक्रम भाई एवं बस्ती के लोग शामिल हुए..
रितेश प्रसाद