विधायक समीर कुमार मोहंती जी के अनुशंसा पर पर्यटन
स्थल के रूप में खोड़ीपहाड़ी पहाड़ की सुन्दरी करण विधायक जी ने नारियल फोड़कर किया शिल्यान्यास।*
चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहारा-रेंगड़पहाड़ी-सालुआडीह के बीच स्थित विख्यात खोड़ीपहाड़ी पहाड़ की सुन्दरी करण के लिए *विधायक समीर महंती* के साथ डीएफओ दिग्विजय सिंह और ग्रामप्रधानों व ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर शिल्यान्यास हुई। इस दौरान विधायक ने बताया की इस पवित्र ऐतिहासिक स्थल को बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। श्रद्धालु व पर्यटकों के आने-जाने लिए पीने का पानी, बैठने के लिए बेंच, ठहरने के लिए होम स्टे खोड़ीपहाड़ी पहाड़ के समीप वे सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी जो एक पर्यटन स्थल में होती है। जिससे झारखंड समेत बंगाल और उड़ीषा जैसे राज्य से आये श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हो जाएगी।
इस मौके पर पूजारी मिहिर सरदार, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, रेंजर दिग्विजय सिंह, बीस सुत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, धरित्री महतो, बलराम महतो, पार्थो महतो, बुबाई दास, दशरथ मुर्मू, अमर हाँसदा, पूर्णचंद्र हाँसदा, बैद्यनाथ माहाली, मिथुन कर,जगन्नाथ महतो, अर्जुन गोप, मुन्ना होता, मंजु रानी महतो, सुनिता महतो, मनोरंजन महतो, छितामनी सोरेन, निर्मल महतो, ठाकुरदास महतो, बासुदेव महतो, तापस महतो, ग्रामप्रधान हरिश्चन्द्र माहाली, हरेन माहाली, श्यामल कुमार महतो, राजेश्वर महतो, भोबतोष महतो, भरत चंद्र सिंह, गिरिश चंद्र महतो, कोशिश महतो, रूपचांद हाँसदा, धर्म दास हाँसदा, रबींद्र माहाली, शत्रुघ्न माहाली कृष्णपद माहाली, असित कुमार करुणामय, डमन महतो, तपन कुमार बेसरा, चंद्रेश्वर करुणामय, अरूण हाँसदा, राजेन्द्र सोरेन, प्रभु हाँसदा, सुबोध टूडू, कुनारम सोरेन, मोतीलाल माहाली, असित माहाली, गोराचांद सोरेन, भानु माहाली, धरनी करुणामय, शशांक महतो, संजय राणा आदि महिला और पुरुष उपस्थित थे।
सोनम सिंह की रिपोर्ट