ghaatashila ke jila parishad sadasy devayaanee murmoo ne

Photo of author

By Rupesh Sharma

घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने टीएमएच मे इलाज़रत पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर कुशलक्षेम जाना. श्रीमती मुर्मू ने पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.उन्होंने बताया कि अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण टीएमएच मे भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य मे सुधार है. बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी दें दी जाएगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति समेत अनेक लोग उपस्थित थे.।

संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment