29 सितंबर रविवार गुड़ाबाँदा के 41 बूथों पर अयोजित होगी मन की बात
————————————–
आज भाजपा गुड़ाबाँदा मंडल के बनमाकड़ी पंचायत के आकाशछिड़ा शिशुमन्दिर प्रांगण मे मंडल उपाध्यक्ष आशीष कुमार घोष के अध्यक्षता मे शक्तिकेंद्र के प्रभारी संयोजक एबं सह संयजकों की एक बैठक अयोजित हुई इस बैठक मे जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने सभि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 114 वा संस्करण ,सभि बूथों पर कम से कम 50 कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति मे मन की बात कार्यक्रम को अयोजित करने की बात कही ।
इस बैठक मे बहड़ागोड़ा विधानसभा के बहड़ागोड़ा मंडल प्रभारी सह जिला मंत्री गौर चंद्र पात्र, बिस्तरक शशि दास, सुमन्त श्यामल, बबरूबाहन घोष,अखिलेश साव,देवाशीष करण,स्वपन घोष, बिलटू प्रधान, सुधीर कुमार साव, सिमन्त नायक, माधव प्रधान, दामु सोरेन,प्रणव पातर,स्वपन पातर, अजय माईती,सीद्धेश्वर कालिंदी, विश्वनाथ सोरेन, राकेश पांडा, तापस बारीक, सनातन माहतो, ठाकुर दास महती, परेश नायक, बाली राम हेमब्रम, देवदत्त बेरा, राजेश कुमार बेरा, परशुराम बारीक, सूदन बारीक, सुनील मुंडा सहित ढेर सारे भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!