आज दिनांक 27.09.2024 को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा की
अध्यक्षता में बीएमए की 42 वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। बीएमए अध्यक्ष के द्वारा कहा गया की, सभी को मेरी ओर से इस वार्षिक उत्सव पर दिल की असीम गहराईयों से हार्दिक शुभकामनाएं
एवं आगामी वर्ष के लिए मंगलमय शुभकामनाएं । मैं, हृदय की असीम गहराईयों से परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि नया साल सभी उद्योगपतियों के लिए समृद्ध और हम सभी को अच्छा स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे । मैं, इस सभागार में एकत्रित सभी सम्मानित सदस्यों का आभारी हूँ क्योंकि मुझे आपका स्नेह और मार्ग दर्शन बिना किसी स्वार्थ के प्राप्त हुआ। जिससे मैं इस संस्था के कार्यकलापों का निर्वहन अपनी यथाशक्ति से पूर्ण कर सका । मानद् सचिव जी.एल. स्वामी के द्वारा पिछली 25 सितम्बर, 2023 को हुई वार्षिक आम सभा (एजीएम) के कार्यवृत के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई। वर्ष
2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट की स्वीकृति के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई। वर्ष 2023-24 की बैलेंस शीट और आय-व्यय का विवरण के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई। वर्ष 2024-25 के लेखा परीक्षकों के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई।
वार्षिक आम सभा (एजीएम) में बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बी. एम. मितल, सुरेंद्र चौहान, मानद् कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गोयल, मानद् सयुंक्त कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, गोविंद चांदना, अनुपम शुक्ला, अरूण त्यागी, प्रदीप भदोरिया, अरूण त्यागी, मुकेश जैन, राजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, नितिन
गोयल, दीपक सांघी, किशन लाल, एन. के. जुत्शी, राजा राम यादव, राजेश अग्रवाल, राजपाल भिदुड़ी, एस.एस. शेखावत, संयुक्त मानद् सचिव अजित सिंह देशवाल, बासुदेव यादव, जितेंद्र सिंह, महेश अधाना, मोहम्मद खांन, नरेश देशवाल, ओ.पी. रावत, पीसी राय, राम किशन भारद्वाज, राजीव रंजन, राजवीर दायमा, सम्पूर्ण सिंह, उदेस्वर मिश्रा, शशि भूषण, शुखदेव सिंह, ओमप्रकाश रावत, सुरेंद्र कुमार, विरेंद्र सिंह, नरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. नितिन रस्तोगी, योगेश जैन, सी. एस. गुप्ता, रामधन, अनिल शर्मा, भारत भूषण बंसल, पंकज बंसल, विक्रम सिंह राजावत आदि उपस्थित रहे ।