vidhaayak sanjeev saradaar ke prayaas se baagabeda kshetr se 90 tan kachada uthaav kar saaph saphaee sampann hua

Photo of author

By Rupesh Sharma

विधायक संजीव सरदार के प्रयास से बागबेड़ा क्षेत्र से 90 टन कचड़ा उठाव कर साफ सफाई संपन्न हुआ

बागबेड़ा कॉलोनी में स्वच्छता अभियान जारी रहेगा :- सुनील गुप्ता

जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से जुस्को के मजदुरो, जेसीबी, हाईवा गाड़ी के द्वारा बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर के समीप एवं मजार के समीप कुल सात हाइवा गाड़ी से कुल 90 टन कचड़ा का उठाव किया गया है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित रोड नंबर 5 के गली का साफ सफाई के बाद बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर के समीप एवं मजार के समीप महीनो से रखे हुए कचरो का ढेर को एक जेसीबी एवं हाईवा गाडी से उढ़ाकर बागबेड़ा क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता अभियान लगातार दुर्गा पुजा तक जारी रहेगा।आज तीसरे दिन साफ सफाई अभियान के तहत बागबेड़ा क्षेत्र के आस पास कचड़ा उठाव लगातार जारी है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, पूर्व जिला परिषद किशोर यादव, मुखिया प्रतिनिधि के डी मुंडा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, पिनटु तिर्की ,भोला झा,राजु ठाकुर,मजार के बाबा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment