paarking ko lekar do pakshon mein hua vivaad thaane mein maamala darj 

Photo of author

By Rupesh Sharma

पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद थाने में मामला दर्ज

भिवाड़ी के फूल बाग थाना अंतर्गत कैपिटल गैलेरीया में बीती रात्रि पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, पीड़ित पंकज चौधरी ने फूल बाग थाने में मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलबाग थाना अंतर्गत कैपिटल गेलेरिया में पार्किंग को लेकर दो व्यक्तियों ने प्रदीप और बृजेश ने एक व्यक्ति पंकज चौधरी को धोखे से बुलाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसके जबड़े व दांतों में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Leave a Comment